#Fatehabad #HaryanaCETExamCopied #AgrasenSchoolExamCenter
फतेहाबाद में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट एग्जाम में नकल कराने का मामला सामने आया है। सिरसा रोड स्थित महाराजा अग्रसेन स्कूल में ड्यूटी पर तैनात एक निरीक्षक ही परीक्षार्थियों को नकल करवाते हुए CCTV में कैद हुआ। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में देखा गया।